logo

बेगूसराय पुलिस द्वारा साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के शालीग्राम गांव से अपराधी को गिरफ्तारी किया गया तथा मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।

बेगूसराय पुलिस के द्वारा पुलिस मुठभेड़ उपरांत बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थानांतर्गत अपराधकर्मी शिवदत्त राय को गिरफ्तार करते हुए मिनीगन फैक्ट्री का सफल उद्भेदन-07 देशी पिस्टल, नकद राशि एवं अन्य आपत्तिजनक सामानों को किया गया बरामद!

दिनांक 21.11.2025 को बिहार STF को आसूचना संकलन के क्रम में पता चला कि बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में आर्म्स तस्करों के द्वारा अवैध हथियारों की खरीद बिक्री की जा रही हैं। उक्त सूचना के आलोक में बिहार STF एवं बेगूसराय जिला पुलिस द्वारा आर्म्स तस्करों के विरूद्ध छापामारी की गयी।
छापामारी के दौरान पुलिस को देख उक्त अपराधकर्मियों द्वारा अचानक फायरिंग करना शुरू कर दिया गया। पुलिस द्वारा आत्म-रक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में अपराधी शिवदत्त राय घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु पुलिस द्वारा स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार अपराधी शिवदत्त राय के निशानदेही पर बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमान थाना क्षेत्र के शालीग्राम निवासी अमित कुमार गुप्ता के घर में छापामारी के क्रम में एक मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन कर अवैध आग्नेयास्त्र एवं भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री तथा अन्य सामान बरामद किया गया।

बरामदगीः-
07 देसी पिस्टल. 01अर्द्धनिर्मित देसी पिस्तौल, 07 मैगजीन, 3,70,000/- रुपया नकद एवं अवैध कफ सिरप-970 बोतल तथा हथियार बनाने वाले अन्य सामानों एवं उपकरणों को किया गया बरामद

22
295 views