logo

आइमा मीडिया पूर्वी दिल्ली शाहदरा जिले में जनसुनवाई का आयोजन।

पूर्वी दिल्ली
आज शनिवार को शाहदरा के बलबीर नगर सनातन धर्मशाला में प्रशासन द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई जिसमें काफी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।एस डी एम शाहदरा एस एच ओ शाहदरा पीडब्ल्यूडी बी एस ई एस विभाग के अधिकारी एम सी डी आदि के अधिकारी उपस्थित थे।
लोनी रोड टिंबर मर्चेंट के अध्यक्ष जी ने मार्किट की समस्याओं को जोरदार तरीके से प्रशासन के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि लोनी रोड की चौड़ाई मुगलों के समय से और डीडीए के रिकॉर्ड में 60 फिट दर्ज है। एस डी एम शाहदरा ने लोनी रोड की सड़क पर कार्य ना करे, और ना ही कब्जा करे ऐसी चेतावनी दी।और प्रशासन के अन्य अधिकारियो को रोड पर समुचित व्यवस्था जैसे ट्रैफिक जनसुविधा पेशाब घर बनाने का निर्देश दिया। मार्किट के अध्यक्ष ने अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए पूर्ण सहयोग देने का वायदा दिया।

38
2235 views
1 comment  
  • Barjesh Kumar Jain

    Please send your support and suggestions