logo

65 साल से भी नहीं जुड़ पाया पंचायत मुख्यालय से बांसला गांव

चौथ का बरवाड़ा स.मा.पंचायत समिति के ग्राम पंचायत डीडायच में आने वाला गांव बांसला इतने सालों से केवल वोट ही दे रहा है ।चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा पंचायत राज चुनाव ।हर चुनावों में बढ़चढकर भाग लेते हुए अपना वोट देकर ।अपना जनप्रतिनिधि तो चुनता है मगर चुनने के बाद एक भी जनप्रतिनिधि इस गांव की तरफ ध्यान नहीं देता ।इसलिए बांसला गांव अभी भी अपनी ग्राम पंचायत डीडायच से नहीं जुड़ पाया ।पंचायत मुख्यालय जाने के लिए गुणशीला होकर काटने पड़ते है चक्कर।जबकि 1 किलोमीटर ही रोड है जो कच्ची पड़ी है अगर डामरीकरण या सी सी रोड बन जाए तो ग्रामीणों को मिले सुगम राह की सौगात।ग्रामीणों की मांग इस ओर ध्यान दे जनप्रतिनिधि प्रशासन ओर जल्द डामरीकरण करवाए राह को।

5
460 views