धूमधाम से आयोजित हुआ एक दिवसीय शीत शिविर
आज 22 नवंबर को श्यामलाल सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, यमुना ब्रिज, आगरा में शिशु वाटिका एवं कन्या भारती के द्वारा एक दिवसीय शीत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ पूर्व संभाग निरीक्षक श्री शैलेंद्र कुमार दुबे, श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री आर.पी. गोयल, डॉ. नेहा चौधरी तथा श्री विजय श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन कर किया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों की समझ और भाषा के अनुरूप प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया।शिविर के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक अलाव जलाना, चूल्हा बनाना, टेंट लगाना, खेल गतिविधियाँ, जलपान एवं भोजन जैसी विभिन्न विधाओं में भाग लेकर शिविर का गौरव बढ़ाया।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उत्तम सिंह ने इस अनोखे आयोजन को बच्चों के सर्वांगीण विकास और स्वावलंबी जीवन निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।बच्चों ने नए अनुभवों के साथ आनंदपूर्वक सहभागिता की।