बिजली बिल के बकायेदारों के लिए लागू होगी राहत
बिजली बिल के बकायेदारों के लिए लागू होगी राहत Muhmdabad। बिजली बिल के बकायेदारों के लिए राहत योजना एक दिसंबर से लागू होगी। बिजली निगम के उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय ने बताया कि योजना घरेलू दो किलोवाट तथा वाणिज्यिक के एक किलोवाट के उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी।योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को 2 हजार रुपये का भुगतान कर पंजीकरण कराना होगा। योजना तीन चरणों में लागू होगी। निर्धारित अवधि में भुगतान न करने वाले उपभोक्ता डिफॉल्टर की श्रेणी में डाल दिए जाएंगे। योजना में मासिक 750 रुपये की किस्त का विकल्प भी उपलब्ध है, परंतु प्रत्येक बिल और किस्त का नियमित भुगतान करना अनिवार्य होगा।Baleshwar yadav