
मुजफ्फरपुर /Patna/शिक्षा विभाग की सख्त ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली पर शिक्षक संगठनों ने उठाए सवाल
#मुज़फ्फरपुर।
शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर सख़्त निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें शिक्षकों के सुबह 9:30 बजे से पहले अनिवार्य उपस्थिति (IN) और शाम 4:00 बजे के बाद प्रस्थान (OUT) करना अनिवार्य कर दिया गया है। विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नियमों का पालन नहीं करने पर सीधे वेतन कटौती की कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी मॉनिटरिंग आदेश में बताया गया है कि सभी शिक्षकों की उपस्थिति पर रीयल-टाइम ट्रैकिंग होगी और किसी भी तरह की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
---
परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने जताई नाराज़गी
परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह मुज़फ्फरपुर जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने इस नए आदेश पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि—
> “यदि बिहार सरकार सख़्ती चाहती है, तो यह नियम केवल शिक्षा विभाग पर थोपना उचित नहीं है।
राज्य के सभी विभागों, सभी राज्यकर्मियों पर समान रूप से ऐसी सख़्त मॉनिटरिंग लागू होनी चाहिए।
अन्य विभागों में बिना निगरानी समय पर उपस्थिति न देने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, जबकि शिक्षकों को ही बार-बार निशाना बनाया जाता है।”
अखिलेश सिंह ने आगे कहा कि शिक्षकों को टारगेट करना न केवल अनुचित है बल्कि यह शिक्षा व्यवस्था में कार्यरत कर्मियों का मनोबल भी गिराता है। उन्होंने मांग की कि—
बिहार सरकार सभी विभागों में बायोमेट्रिक/ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य करे.
समान रूप से मॉनिटरिंग लागू की जाए.
नियम उल्लंघन पर सभी कर्मियों के वेतन से कटौती की व्यवस्था बने, सिर्फ शिक्षकों के लिए नहीं.
---
शिक्षकों में बढ़ी नाराज़गी
शिक्षक संगठन इस आदेश को एकतरफा बताते हुए कह रहे हैं कि शिक्षा विभाग लगातार दबाव बनाकर कार्य कराता है जबकि अन्य विभागों पर ऐसी कोई सख्ती नहीं दिखती।
अखिलेश सिंह ने चेतावनी दी कि यदि इस नीति में समानता नहीं लाई गई तो शिक्षक संगठन आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे।
---
AiMA Media