logo

देवा थाना क्षेत्र में हमलावरों का हंगामा, नाली खोलने पहुँचे युवक को मारकर किया लहूलुहान

बाराबंकी। थाना देवा क्षेत्र के धरसंडा बबुरी गाँव में नाली खोलने को लेकर रविवार को बड़ा विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार सरवन पाल (पिता–शत्रुघ्न प्रसाद) के परिवार का युवक राहुल नाली खोलने गया था। इसी दौरान विवाद बढ़ा और विपक्षी पक्ष ने उस पर अचानक हमला कर दिया घटना में जिन लोगों पर हमला करने का आरोप है, उनमें रामनरेश (पुत्र स्व. खुशीराम), गुड्डू (पुत्र रामनरेश), लक्ष्मी (पत्नी स्व. खुशीराम), लालजी (पुत्र स्व. खुशीराम) व बबली शामिल हैंबताया जा रहा है कि ये सभी एक ही गाँव के निवासी हैं पीड़ित राहुल ने बताया कि वह नाली साफ कर रहा था, तभी उसे जबरन नाले में धक्का दे दिया गया। इसके बाद आरोपितों ने मिलकर बेलचा और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार किया गया राहुल द्वारा थाना देवा में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है परिवार ने जल्द कार्रवाई की माँग की है और इस संबंध में उच्च अधिकारियों से मिलने की तैयारी कर रहा है।

34
812 views