logo

पीढ़िया का पर्व मनाया गया।

स्थानीय त्योहारों के रूप में प्रसिद्ध पीढ़ियां का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।यह त्यौहार बहनों द्वारा भाई के लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए रखा जाता है।ग्रामीण समाज में इस त्यौहार को लेकर कई लोककथाएं और गीत प्रचलित हैं।जिसे इस अवसर पर गाया और सुना जाता है।इस त्यौहार को लेकर खासकर युवतियों में बड़ा ही उत्साह रहता है।

12
192 views