logo

पांच फुट खड्डे में गिरकर वृद्ध की मौत



खानपुर।पानी से भरे गड्ढे में डूबकर शुक्रवार सुबह वृद्ध की मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के गांव-घर में मातम पसरा हुआ है। मौधा चौकी क्षेत्र के लौलहा निवासी 84 वर्षीय बलिराम राम पुत्र स्व हरदेव राम शुक्रवार की सुबह तीन बजे घर से निकल गए थे। घर वालों का कहना हैं बिना सूचना के घर से निकल गए थे। घंटों खोजबीन के अठगांवा नायकडीह मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास शौच करने के बाद वह गड्ढे के किनारे पहुंचे और किसी फिसलकर पानी में जाकर डूबने गए।

इसके बाद कुछ लोगों उन्हें बाहर निकाला, हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी तथा शिनाख्त के बाद घटना से परिजनों को अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही गांव-घर के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये। इसकी जानकारी होने पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय हमराहियों के साथ पहुंचे,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का एकलौता पुत्र कमलेश दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है। उसे सूचना देकर बुलाया जा रहा है जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा।

0
0 views