
इंटरसिटी से गिरकर मऊ के युवक की मौत
इंटरसिटी से गिरकर मऊ के युवक की मौत
---------------------------------------------------------
खानपुर।सिधौना चौकी क्षेत्र के रेलवे पुल के पास शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में इंटरसिटी ट्रेन 15103 से गिरकर मऊ के एक युवक की मौत हो गई। वह अपने चाचा के साथ वाराणसी खरीदारी के सिलसिले में जा रहा था। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार मऊ के जनपद के हरधरपुर थाना क्षेत्र जगदीपुर पोस्ट मठ मोहम्मद पुर गांव निवासी 19 वर्षीय देवराज मधेशिया पुत्र मुन्ना प्रसाद अपने चाचा के साथ शुक्रवार को इंटरसिटी ट्रेन से वाराणसी जा रहा था।शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे जब ट्रेन औड़िहार रेलवे स्टेशन से आगे सिधौना से कुछ दूरी पर सिधौना रेलवे ब्रिज के नीचे पहुंची, तभी देवराज ट्रेन के गेट पर बैठा हुआ था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गया। राहगीरों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद देवराज को मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाई रघुनाथ,रिंकू के बाद सबसे छोटा था। पिता मुंबई के निजी कम्पनी में मजदूर थे। सूचना मिलते ही माता ज्ञानती देवी सहित भाइयों का रोरोकर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और परिजनों को सूचना दे दी गई है।