logo

कुरूक्षेत्र में 'सांसद खेल महोत्सव' में माननीय सांसद नवीन जिंदल जी द्वारा आयोजित 'खेलेगा युवा- खिलेगा देश' कार्यक्रम एवं हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम में बत

कुरूक्षेत्र में 'सांसद खेल महोत्सव' में माननीय सांसद नवीन जिंदल जी द्वारा आयोजित 'खेलेगा युवा- खिलेगा देश' कार्यक्रम एवं हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर युवाओं को खेलों में ज्यादा से रूचि लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्री धर्मबीर जी, रोहित गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश राणा, भूषण मंगला, आकाश राणा, विनोद गर्ग, पत्रकार अनिल वर्मा, राजेश, मुनीष मित्तल, अशोक गर्ग, विनय गुप्ता, अश्वनी जिंदल, श्याम लाल जांगड़ा, मुल्खराज गुम्बर, आशु गुप्ता, जगदीप सांगवान, रोशन बेदी समेत अन्य वरिष्ठ साथी उपस्थित रहे।
#सांसद_खेल_महोत्सव #खेलेगा_युवा_खिलेगा_देश #कुरूक्षेत्र

0
494 views