logo

*ब्रेकिंग न्यूज हापुड़* रिपोर्ट -*अतुल त्यागी*(ब्यूरो चीफ)हापुड़ *थाना पिलखुवा पुलिस ने धोखाधडी/टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण

*ब्रेकिंग न्यूज हापुड़*
रिपोर्ट -*अतुल त्यागी*(ब्यूरो चीफ)हापुड़
*थाना पिलखुवा पुलिस ने धोखाधडी/टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
जिनके कब्जे से 9,070/- रुपये नकदी व कागजो की 04 गड्डी एवं 04 अवैध चाकू बरामद।गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बैंक में पैसे जमा करने आए भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर उन्हें अपनी बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके नोटों की गड्डी को बदलकर उन्हें कागज की गड्डी (ऊपर-नीचे असली नोट) देकर फरार हो जाते थे।
रिपोर्ट - *अतुल त्यागी*(ब्यूरो चीफ)हापुड़

0
0 views