नागरिक सुरक्षा कोर ने वार्डनों के लिए किया क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
गाजियाबाद। कविनगर रामलीला मैदान स्थित जानकी सभागार में भारत सरकार द्वारा आयोजित नागरिक सुरक्षा कोर गाजियाबाद के वार्डन/ स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम 2025-26 के प्रथम सत्र का शुभारंभ किया गया।उक्त एक सप्ताह का प्रशिक्षण सत्र का दिनांक 21 नवंबर से प्रारंभ होकर 27 नवंबर 2025 को समापन किया जाएगा। प्रशिक्षण प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होकर सांय 5:00 बजे तक चलेगा।प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी नगर गाजियाबाद श्री विकास कश्यप द्वारा रिबन काटकर किया गया। कार्यक्रम में प्रथम बैच के लिए नामित 90 प्रतिभागियों ने पूर्ण सजगता एवं अनुशासन के साथ प्रतिभाग किया तथा पूर्ण रूप से तालीनता के साथ प्रशिक्षण ग्रहण किया गया। इस अवसर पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद एवं मुरादाबाद श्री नीरज चक द्वारा नागरिक सुरक्षा के इतिहास एवं आधुनिक युद्ध प्रणाली पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई तदुपरांत श्री वैभव पांडे जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किया गया तथा श्री गुलाम नबी सहायक उप नियंत्रक द्वारा नागरिक सुरक्षा के स्ट्रक्चर एवं सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार की लैडर्स एवं रस्सियों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।उक्त प्रशिक्षण में डिवीजनल वार्डन टू स्टॉफ ऑफिसर, डिवीजनल वार्डन, डिप्टी डिवीजनल वार्डन, स्टाफ ऑफिसर, घटना नियंत्रण अधिकारी, पोस्ट वार्डन के अतिरिक्त सभी वरिष्ठ और कनिष्क वार्डनों और स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।