
देहरादून मैं ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता
📍 देहरादून में ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता 🚔
फर्जी पहचान पर रह रहा बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, त्यूणी निवासी महिला भी पकड़ी गई
देहरादून पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को फर्जी नाम-पहचान और दस्तावेजों के आधार पर दून में रह रहे पकड़ा है।
साथ ही ट्यूनी की एक महिला, जिसने आरोपी के लिए आधार, पैन सहित फर्जी दस्तावेज तैयार कराए, उसे भी गिरफ्तार किया गया है।
जांच में सामने आया कि आरोपी ममून हसन की पहचान सोशल मीडिया (Facebook) के माध्यम से महिला रीना चौहान से हुई और फिर दोनों ने अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर विवाह किया, जिसके बाद वे वापस देहरादून में फर्जी पहचान से रहने लगे और आरोपी क्लब में बाउंसर की नौकरी कर रहा था।
📌 पकड़े गए आरोपी:
ममून हसन – पिता: मोहम्मद अली यासीन, मूल निवासी – आनंदोवास, बांग्लादेश
फर्जी पहचान: सचिन चौहान, पुत्र मूलचंद चौहान, निवासी ब्राह्मणवाला, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून
रीना चौहान – पुत्री: विश्वजीत सिंह, निवासी – ग्राम ट्यूटार , थाना त्यूणी, देहरादून
फर्जी पहचान: रीना चौहान पत्नी सचिन चौहान, निवासी ब्राह्मणवाला, रायपुर, देहरादून
📌 अभियोग:
420, 467, 468, 471, 120B भादवि,
धारा 3 पासपोर्ट अधिनियम 1920,
धारा 14 विदेशी अधिनियम
📍 ऑपरेशन कालनेमि अब तक की कार्रवाई:
➤ 16 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान
➤ 09 को किया गया डिपोर्ट
➤ 07 के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा