logo

उत्तराखंड देहरादून विदेश में नौकरी का झांसा, 19 युवाओं से 48 लाख की ठगी 👉एसएसपी दून का सख्त संदेश युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

उत्तराखंड देहरादून
विदेश में नौकरी का झांसा, 19 युवाओं से 48 लाख की ठगी
👉एसएसपी दून का सख्त संदेश युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
👉विदेश में नौकरी व पढ़ाई का लालच देकर युवाओं से ठगी करने वाले गिरोहों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देश पर शहर व पर्वतीय जिलों के 19 युवाओं से करीब 48 लाख रुपये की ठगी के 10 अलग-अलग मामलों में मुकदमे दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी ने साफ कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही युवाओं से अपील भी की कि विदेश में नौकरी या पढ़ाई के नाम पर किसी भी एजेंसी पर आंख बंद कर भरोसा न करें और केवल भारत सरकार से अधिकृत एजेंसियों से ही संपर्क करें। 10 मामलों की पुलिस जांच में उजागर हुई बड़ी ठगी फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट की जांच में सामने आया कि विभिन्न कंपनियों, एजेंसियों और एजेंटों ने युवाओं को इटली, पोलैंड, जर्मनी, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब और दुबई भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठे। कई मामलों में फर्जी जॉब ऑफर लेटर, फर्जी वीजा, वर्क परमिट और टिकट तक थमा दिए गए।
1.नितिन पोखरियाल टर्नर रोडअरुण प्लेसमेंट सर्विस ने इटली भेजने के नाम पर 3.04 लाख रुपये लेकर फर्जी जॉब लेटर और वीजा दिया।
2.जितेंद्र, टिहरी गढ़वाल आरोपी आशीष रतूड़ी ने पोलैंड भेजने का लालच देकर 3.80 लाख रुपये ठगे।

3.विक्रम सिंह रौतेला टिहरी आशीष रतूड़ी ने ही इसी तरह 3.80 लाख रुपये की ठगी की।
4.ऋचा वर्मा, देहरादून अपग्रेड कंपनी ने जर्मनी (गोल्डन गेट यूनिवर्सिटी) में पढ़ाई कराने के नाम पर 5.15 लाख रुपये ऐंठे।
5.नलिन मुलानी देहरादून विक्रम गुंसाई ने छात्रों को विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर 19.19 लाख रुपये की ठगी की।
6.राजेंद्र सिंह (नैनीताल) व अनिल सिंह (उत्तरकाशी) अर्शिका खान व आशीष रतूड़ी पर सऊदी अरब भेजकर नौकरी न देने, शोषण करने और ठगी करने के आरोप।
7.रणधीर सिंह नेगी व साथी देहरादून जय किशन नौटियाल ने न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर 1.60 लाख रुपये ठगे।
8.धर्मवीर भंडारी अजबपुर कलां कैप्टन अनिलने दुबई भेजने का झांसा देकर 52 हजार रुपये वसूले।
9.मो. शान देहरादून मो. बिलाल सिद्दीकी ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.40 लाख रुपये ऐंठे।
10.धन सिंह थापा व अन्य देहरादून चित्रा प्रसाद व गुडविन सिंह ने नौकरी दिलाने के नाम पर 9.61 लाख रुपये की ठगी की। जांच में सभी मामलों में भारी वित्तीय अनियमितताएं व धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद एसएसपी ने सभी प्रकरणों में अभियोग दर्ज करने के निर्देश दिए। विदेश में नौकरी या पढ़ाई की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एसएसपी देहरादून ने चार महत्वपूर्ण सुझाव दिए
1.एजेंसी की वैधता अवश्य जांचें विदेश भेजने वाली एजेंसी/फर्म भारत सरकार से अधिकृत है या नहीं, इसकी जांच सरकारी वेबसाइट पर करें। 2 जॉब लेटर व दस्तावेज सत्यापित करें जिस संस्थान के नाम पर जॉब ऑफर लेटर दिया गया है, उनसे ईमेल/फोन पर संपर्क करके पुष्टि अवश्य करें।
3.वीजा/टिकट की पुष्टि करें किसी भी वीजा या टिकट को आधिकारिक माध्यमों से वेरीफाई कराने के बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी करें।
4.MEA के emigrate पोर्टल को उपयोग में लाएं प्रमाणित Recruiting Agents की जानकारी Ministry of External Affairs के Emigrate Portal से प्राप्त करें।
पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस तरह के फर्जीवाड़े के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी✍️

17
1600 views