logo

बड़ी खबरें.................


➡ लखनऊ- पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का मसौदा होगा पेश, मतदाता सूची का मसौदा 23 दिसंबर को होगा पेश, राज्य निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई अंतिम तिथि, जिलों में देरी की वजह से बढ़ाई अंतिम तिथि, मतदाता सूची अंतिम तारीख बढ़ाकर 6 फरवरी 2026, 31 दिसंबर तक मतदाता सूची पर दावे, आपत्तियों का निस्तारण, मतदाता सूची से नहीं हटाए गए डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम, करीब 90 लाख मतदाताओं के नाम दो से तीन बार, पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में 12.43 करोड़ मतदाता

➡ अयोध्या- राम मंदिर में अनुष्ठान में शामिल होंगे 21 यजमान, यजमानों में राम मंदिर ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्रा, कृष्ण मोहन, डॉक्टर चंद्र गोपाल पांडे भी हैं शामिल

➡ शामली- कैराना में मेला संचालक ने की 40 लाख की ठगी, कार्गो इवेंट्स मेला संचालक सागर पर केस दर्ज, मेले में साझेदारी के नाम पर ठगे 40 लाख रुपये, रुपये वापस मांगने पर धमकी देने का भी आरोप, युवक से रुपये लेने का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन मौजूद, कैराना में कार्गो इवेंट्स के नाम से मेला लगाया है, मेला संचालक मेरठ निवासी सागर प्रजापति है

➡ लखीमपुर- कोर्ट में बयान के लिए जा रही किशोरी फरार, पुलिस की देखरेख में बयान के लिए जा रही थी, कार रुकवाई और झाड़ियों में जाकर फरार हो गई, फरधान थाने की दो महिला पुलिसकर्मी थीं साथ

➡ हरिद्वार- रेस्टोरेंट के बाहर दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, मामूली कहासुनी के बाद चले जमकर ईंट-पत्थर, मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू किए, दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज- कोतवाल, हरिद्वार के शिव मूर्ति चौक के पास का मामला

➡ फर्रुखाबाद- दबंग युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की, तमंचे के बल पर दबंगों ने रुपये, मोबाइल लूटा, 2 दोस्त गली के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे, दबंग युवकों ने आकर किया गाली-गलौज, गाली- गलौज का विरोध करने पर मारपीट, थाना कादरीगेट क्षेत्र के चांदपुर का मामला

➡ बुलंदशहर- मंदिर जाने के मार्ग पर हो रहा अतिक्रमण, रास्ते में बग्गियों को खड़ा किया जा रहा, शिकायत के बाद भी कोई संज्ञान नहीं, कस्बा पहासू में मंदिर जाने के मार्ग का मामला

➡ चंदौली- चंदौली में कोडीन सिरप का फर्जीवाड़ा उजागर, 3 मेडिकल फर्में बंद, लेकिन कागजों में खरीद, कागजों में खरीदी गईं भारी मात्रा में नशीली दवा, निरीक्षण के वक्त न स्टॉक मिला, न ही रिकॉर्ड, मकान मालिक बोले- संचालक महीनों से गायब, फर्जी बिल, मोबाइल बंद, और कोई दस्तावेज नहीं, भोला प्रसाद समेत चार लोगों पर FIR की संस्तुति

➡ अयोध्या- 4 मिनट में फहराया जाएगा धर्म ध्वज, वेद मंत्रों की गूंज के बीच फहराया जाएगा धर्म ध्वज, दुनिया बनेगी ऐतिहासिक क्षण की साक्षी, 200 मीटर की स्क्रीन पर होगा लाइव प्रसारण, 1000 कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

➡ हापुड़- हापुड़ में बेखौफ चोरों का आतंक, प्राचीन मंदिर में चोरी की वारदात, मंदिर से दान पात्र ले उड़ा चोर, चोरी से स्थानीय लोगों में आक्रोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर, थाना धौलाना के कंदोला का मामला

➡ अयोध्या- ध्वजारोहण समारोह को लेकर सुरक्षा और कड़ी, एसएसपी के निर्देशन में चलाया जा रहा अभियान, नगर कोतवाल ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

➡ कानपुर- नौबस्ता पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल, चेकिंग में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश अरेस्ट, 2 तमंचे, कारतूस और 10 हजार कैश बरामद, नौबस्ता थाना क्षेत्र के परसौली के पास की घटना

➡ गोंडा- उमरी बेगमगंज के मंगुरा बाजार में हादसा, खेलते खेलते शौचालय के सोख्ते में गिरी मासूम, सोख्ते में गिरकर से ढाई साल की मासूम की मौत, उमरी बेगमगंज के बंगरहवा मंगुरा बाजार का मामला

➡ देहरादून- 14 साल बाद वन कर्मियों को बड़ी राहत, वर्दी भत्ते की दरें 7 गुना तक बढ़ाई गई, शासन ने बढ़ोतरी का आदेश जारी किया, वन विभाग के कार्मिकों को लाभ मिलेगा, मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से फैसला लिया

➡ लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सख्त, CHC में अल्ट्रासाउंड जांच बंद होने पर सख्त, खराब मशीनों पर नाराजगी, CMO से 7 दिन में रिपोर्ट तलब, लखनऊ में 20 CHC संचालित, 11 पर अल्ट्रासाउंड मशीनें मौजूद, सिर्फ 7 केंद्रों पर जांच जबकि 4 सीएचसी की मशीनें बंद, मरीजों को निजी केंद्रों पर जाना पड़ रहा

➡ दिल्ली- दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, G-20 समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी, वैश्विक नेताओं से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात, कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे, दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G-20 समिट का आयोजन

➡ ऋषिकेश- 3 शराबियों को पुलिस ने सिखाया सबक, ऑपरेशन लगाम के तहत पुलिस की कार्रवाई, गंगा किनारे शराब का सेवन कर रहे थे तीनों, गाजियाबाद के 3 युवकों पर की चालानी कार्रवाई, नशे में वाहन चला रहा युवक गिरफ्तार, वाहन सीज

➡ फर्रुखाबाद- अज्ञात युवक का सड़क किनारे मिला शव, राहगीरों ने शव पड़े होने की पुलिस को दी सूचना, थाना पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी, थाना शमशाबाद क्षेत्र के हजियापुर के पास का मामला

➡ आजमगढ़- आजमगढ़ में ताबड़तोड़ तीन क्षेत्रों में हुई मुठभेड़, तीन थाना क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटर-पुलिस में मुठभेड़, थाना जीयनपुर में इनामी फकरे आलम से मुठभेड़, पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, बदमाश का साथी मजद उर्फ भुचल्ला मौके से फरार, थाना बरदह के कमालपुर-अर्रा मार्ग पर भी मुठभेड़, 25 हजार का इनामी शिवम उर्फ पग्गू घायल, अरेस्ट, थाना फूलपुर के खानजहांपुर में पशु तस्कर से मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर इब्राहिम घायल हुआ, एक अन्य गिरफ्तार

➡ बागपत- बागपत का AQI पहुंचा 300 पार, ग्रेप 3 लागू कर निर्माण कार्यों पर रोक, सरकारी, निजी गैर जरूरी कार्य किए बंद, परली और कूड़े जलाने पर लगी रोक

➡ इटावा- कोचिंग के बाहर धारदार हथियार से हमला, हमले में 17 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल, छात्रों के बीच कहासुनी के बाद हुआ झगड़ा, जिला अस्पताल में भर्ती, 30 से 35 आए टांके, चौगुर्जी स्थित कोचिंग सेंटर के बाहर का मामला

10
503 views