शाम 6 बजे की बड़ी खबरें...................
➡लखनऊ- मुख्य सचिव एसपी गोयल से मिले पुष्पराज सिंह, संवर्ग हितों को लेकर कई मुद्दों पर भी हुई चर्चा, UP PCS एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं पुष्पराज सिंह
➡लखनऊ- आज बीजेपी मुख्यालय में बड़ी बैठक , SIR को लेकर बीजेपी मुख्यालय में बैठक , अवध क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहेंगे , 2022 के हारे हुए प्रत्याशियों को बुलाया गया , बीएलए -1 विधानसभा संयोजक भी मौजूद, विधानसभा चुनाव, पंचायत चुनाव पर होगी चर्चा , प्रदेश संगठन महा मंत्री धर्मपाल सिंह रहेंगे मौजूद
थोड़ी ही देर में शुरू होगी बीजेपी की बड़ी बैठक
➡बहराइच - SIR में लापरवाही बरतने में बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने वाले दो BLO निलंबित, DM ने लापरवाह BLO पर की कार्रवाई
➡हरदोई- छेड़छाड़ के आरोप में दो युवकों के मुंडवाए सिर, युवकों की ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई, ग्रामीणों ने बाल कटवाकर गांव में घुमाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, माधवगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही घटना
➡हाथरस:- मजदूरी के दौरान करंट लगने का मामला, झुलसे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, अलीगढ़ के अस्पताल में चल रहा था उपचार, सिकंदराराऊ के भिसी मिर्जापुर निवासी था मृतक
➡वाराणसी- साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता, सतर्कता का असर, साइबर ठगी से बुजुर्ग का बचा 39 लाख रुपए, डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने की 39 लाख की डिमांड, बुजुर्ग ने अकाउंट पैसे ट्रांसफर करने का किया आवेदन, बैंक कर्मियों ने शक होने पर साइबर पुलिस से किया संपर्क, साइबर पुलिस ने बुजुर्ग की ऑनलाइन काउंसलिंग
साइबर पुलिस की वजह से बचे बुजुर्ग के 39 लाख रूपए, वाराणसी के HDFC आर्य महिला ब्रांच का मामला
➡हाथरस- बुजुर्ग व्यक्ति को मृत दिखाकर काटी पेंशन, मैं जिंदा हूं, मेरी पेंशन बहाल करो- बुजुर्ग, एक साल से पेंशन न आने का लगाया आरोप, कोतवाली चंदपा क्षेत्र के रोहई गांव का पीड़ित
➡हरिद्वार- देवकीनंदन ठाकुर पहुंचे धर्मनगरी हरिद्वार, सनातनियों को देवकीनंदन ठाकुर ने किया सचेत, बच्चों को सनातन संस्कृति के प्रति किया जागरूक, विश्व सनातन महापीठ ने किया कार्यक्रम का आयोजन
➡कानपुर- वाईफाई केबल बनी छात्र के मौत का कारण, केबल से फंसकर अनियंत्रित हुआ स्कूटी सवार , पेड़ से टकराकर मौके पर दर्दनाक मौत, कानपुर के रतनलाल नगर इलाके की घटना
➡रायबरेली: - फर्जी आधार कार्ड का मामला आया सामने, पुलिस ने शातिर गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, बैंक में आधार बनाने वाला कर्मचारी भी शामिल, पुलिस अन्य अभियुक्तो की तलाश में जुटी,. 300-300 लेकर फर्जी दस्तावेजों से बनाते थे आधार, कब्जे से 130 आधार कार्ड बनाने की रसीद बरामद
डीह थाना क्षेत्र में फोन शॉप में चल रहा था खेल
➡चंदौली- साइबर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन , डीजी साइबर सेल की अध्यक्षता में आयोजन, पुलिस और पब्लिक को किया गया जागरूक
➡बांदा-- सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली पदयात्रा, शहर के ऑक्सीजन पार्क से एकता यात्रा हुई शुरू , शहर के कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने लिया हिस्सा , विधायक प्रकाश द्विवेदी, मंत्री रामकेश निषाद मौजूद रहे
➡अल्मोड़ा - सरकार द्वारा प्रदेश में 6 माह के लिए एस्मा लागू, एस्मा के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का साधा निशाना
➡कानपुर_- दुकान पर सामान लेने गई महिला से छेड़खानी, छेड़खानी, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद, दुकान पर बैठे मोहल्ले के युवक पर आरोप, पुलिस पर मामले में कार्रवाई न करने के आरोप, बर्रा थानाक्षेत्र के बर्रा-6 के पास का मामला
➡देवरिया - दिनदहाड़े बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली, अज्ञात बदमाश बिहार राज्य की तरफ भागे, घायल युवक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर, खामपार थाना क्षेत्र के सरया गांव का मामला
➡फतेहपुर- नेशनल हाइवे- 2 पर भीषण सड़क हादसा, मानसिक विक्षिप्त युवक को बाइक ने मारी टक्कर, टक्कर से बाइक सवार, युवक हाइवे पर गिरे, पीछे से आ रहा कंटेनर ने बचाने में लगाई ब्रेक, कंटेनर में पीछे से घुसी अनियंत्रित डीसीएम, थरियांव थाना क्षेत्र के NH 2 का मामला
➡बदायूं- महिला के साथ जेठ ने की छेड़छाड़, परिजनों को महिला ने बताई आपबीती,., पीड़ित महिला ने पुलिस को दी तहरीर , पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा किया दर्ज, सहसवान कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बांदा-- सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली पदयात्रा,, शहर के ऑक्सीजन पार्क से एकता यात्रा हुई शुरू , शहर के कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने लिया हिस्सा , विधायक प्रकाश द्विवेदी, मंत्री रामकेश निषाद मौजूद रहे
➡चंदौली- युवती ने मां की डांट से आहत होकर दी जान, सुबह देर से उठने पर डांटा तो आत्महत्या की, आती हुई ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड, मौके पर हड़कंप, परिजनों में कोहराम मचा, मुगलसराय कोतवाली के चंदासी गांव की घटना