logo

अवैध पेड़ों की कटाई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कोटा कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन।

कोटा,20 नवम्बर 2025।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पारस वर्मा ने जिला कलेक्टर, कोटा पीयूष समारिया को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम दिया गया, जिसमें राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर हो रही अवैध और अंधाधुंध पेड़ों की कटाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

पारस वर्मा ने कहा कि जांच में 800 बीघा जंगल की अवैध कटाई का खुलासा हुआ है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके अलावा, इस मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा कार्मिकों पर अनुचित कार्रवाई की गई है, जो कि निंदनीय है।

उन्होंने आगे कहा कि इससे पूर्व हाड़ौती अंचल के शाहबाद क्षेत्र में भी इसी तरह की पेड़ों की कटाई की जानकारी विभिन्न समाचार पत्रों द्वारा उठाई गई थी, जिस पर भी हमने पूर्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया था।

ज्ञापन के दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पदम गौतम, कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव दीपक मीणा, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव यश नागर, प्रदेश सचिव सुशील यादव, प्रदेश सचिव सुरेश खटीक, घनश्याम वर्मा, सुरेश भट्ट आदि शामिल रहे।

0
0 views