logo

चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसौना मोर के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार युवक हुआ घायल।

चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसौना मोर के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार युवक एक्सीडेंट हुआ वहीं जानकारी के अनुसार किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई
है वहीं गंभीर हालत में युवक को जो लोगों ने अनुमंडल अस्पताल मंझौल भेजा सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक घायल युवक का जो है गंभीर स्थिति
में अनुमंडल अस्पताल मंझौल भेजा गया जहां पर युवक का उपचार किया गया है वहीं युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख तरैया निवासी राजेंद्र पासवान
के पुत्र दिनेश पासवान के रूप में पहचान की गई है वहीं जानकारी के अनुसार यह शाहपुर से भोज बनाकर अपने गांव सांख तरैया जा रहे थे जहां पर वह बसौना मोर के
समीप तेज रफ्तार होने के कारण बाइक जो है अनियंत्रित हो गया था जिसके कारण वह घटना पर का कारण बन गया और वहीं पर गिर गया गिरने से उसकी शरीर में गंभीर चोट
लगी थी जिसे वह बेहोश हालात हुआ था। स्थानीय पत्रकार अरुण साह पहुंचे और परिजनों को सूचना दिया

2
78 views