logo

कलेक्टर एस. हरीश ने परचनपाल बूथ 139/85 का किया निरीक्षण *70% मतदाता डाटा अपलोड—कलेक्टर बोले: “तनाव न लें, कार्य को प्राथमिकता दें”*

कलेक्टर एस. हरीश ने परचनपाल बूथ 139/85 का किया निरीक्षण

*70% मतदाता डाटा अपलोड—कलेक्टर बोले: “तनाव न लें, कार्य को प्राथमिकता दें”*

नई दुनिया न्यूज़ भोण्ड विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) कार्य की वास्तविक प्रगति का आकलन करने बस्तर जिला कलेक्टर एस. हरीश ने बुधवार को परचनपाल स्थित बूथ क्रमांक 139/85 का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर ही प्रविष्टियों को अपलोड करने की प्रक्रिया को लाइव देखा, जिससे उन्होंने मैदानी कार्य की सटीकता और तेजी को परखा।

निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि बूथ में 70 प्रतिशत मतदाताओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है। कलेक्टर ने BLO रेमलाल बघेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी BLO और अधिकारी अपने कार्य को बेहतर योजना और प्राथमिकता के साथ पूरा करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि SIR कार्य के दौरान आने वाली किसी भी तरह की कठिनाइयों को तत्काल अवगत कराया जाए और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण होना अनिवार्य है।

कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा—

“कार्य करें, तनाव न लें… समय पर और गुणवत्तापूर्ण अपलोड हमारी प्राथमिकता है।”

निरीक्षण के दौरान राजस्व अनुभागीय अधिकारी, गगन शर्मा, तहसीलदार जॉली जेम्स, पर्यवेक्षक शैलेन्द्र, कुणाल तिवारी, सरपंच श्रीमती जयन्ती नेताम सहित ग्रामीण मतदाता भी उपस्थित रहे।

11
1051 views