logo

पीएम श्री जिला परिषद स्कूल को, पीएम श्री योजना के तहत मिली राशि गई कहाँ? निधि के हिसाब का कोई पता नहीं!


गोंदिया, जिले के एकोडी स्थित जिला परिषद भारतीय विद्यालय व जूनियर कॉलेज में अनियमितता का गंभीर मामला.

एकोडी (गोंदिया),
दि. 21 नवंबर 2025
पीएम श्री योजना के तहत मिलने वाली करोड़ों रुपये की राशि का हिसाब-किताब गायब, *सेवानिवृत्त प्राचार्य पर गंभीर आरोप!
माहिती के अधिकार (RTI) से प्राप्त जानकारी के अनुसार.
एकोडी स्थित जिला परिषद भारतीय विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में पीएम श्री योजना सहित अन्य मदों में मिली राशि के खर्च का कोई रिकॉर्ड शाला को उपलब्ध नहीं है। पंचायत समिति सदस्य श्री अजाबराव रिनायत ने इस मामले में सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री पी.एम. खडसे के खिलाफ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शिक्षा अधिकारी और गट शिक्षा अधिकारी के पास लिखित शिकायत दर्ज की है।
क्या है पूरा मामला?
गोंदिया तालुका की प्रसिद्ध जिला परिषद भारतीय विद्यालय व जूनियर कॉलेज, एकोडी में पिछले दो महीनों से यह मामला जोरों पर है।
ता.31 अगस्त 2025 को प्राचार्य श्री पी.एम. खडसे सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद श्री एम.एच. पटले ने प्रभारी प्राचार्य का कार्यभार संभाला।
दि.13 सितंबर 2025 को स्कूल मैनेजमेंट कमेटी और स्कूल कमेटी की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के आर्थिक लेन-देन पर चर्चा हुई।
11वीं कक्षा की प्रवेश फीस का हिसाब तो दिया गया, लेकिन स्कूल डेवलपमेंट फंड, टीसी फीस और सबसे बड़ी बात — पीएम श्री योजना के तहत मिली राशि का जमा-खर्च का कोई रिकॉर्ड पेश नहीं किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सेवानिवृत्त प्राचार्य पी.एम. खडसे पूरे रिकॉर्ड के साथ चार्ज हैंडओवर करें, खर्च का ब्यौरा दें और दो गाड़ी रद्दी बेचने का भी हिसाब दें। ऐसा न करने पर वरिष्ठ कार्यालय में शिकायत करने का निर्णय लिया गया।
पंचायत समिति सदस्य ने खोला मोर्चा
8 अक्टूबर 2025 को पंचायत समिति सदस्य श्री अजाबराव रिनायत ने स्कूल को लिखित पत्र देकर पीएम श्री और अन्य निधियों के खर्च का ब्यौरा मांगा। प्रभारी प्राचार्य एम.एच. पटले ने जवाब दिया कि “कोई भी रिकॉर्ड या कैशबुक हमारे पास उपलब्ध नहीं है”।
इसके बाद श्री रिनायत ने जिला परिषद के उच्च अधिकारियों को शिकायत की, जिसमें मुख्य आरोप ये हैं:
10वीं, 11वीं, 12वीं की प्रवेश फीस और टीसी फीस का हिसाब गायब,
स्कूल डेवलपमेंट फंड की राशि का कोई रिकॉर्ड नहीं.
पीएम श्री योजना के तहत मिली पूरी राशि का जमा-खर्च और कैशबुक स्कूल को नहीं सौंपी गई
बिना कमेटी के प्रस्ताव के पुरानी रद्दी दो गाड़ियों में भरकर बेची गई, उसका भी हिसाब नहीं
विज्ञान प्रयोगशाला का सामान और नई खरीदी गई वस्तुओं की स्टॉक बुक में कोई एंट्री नहीं
शिकायत में कहा गया है कि श्री खडसे ने प्राचार्य रहते हुए एक भी साल का सही हिसाब-किताब स्कूल को नहीं सौंपा, जिससे बड़ी अनियमितता और गबन की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
शिकायतकर्ता ने मांग की है कि श्री खडसे के खिलाफ तुरंत जांच हो, उनकी सर्विस बुक, पेंशन और भविष्य निधि रोकी जाए तथा कानूनी कार्रवाई की जाए।
18 नवंबर को विज्ञान भवन लोकार्पण में खुलकर उठाया मुद्दा
18 नवंबर 2025 को स्कूल में नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन के लोकार्पण समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष लायकराम भेंडारकर, उपाध्यक्ष सुरेश हर्षे, सभापति मुनेश रहांगडाले आदि उपस्थित थे। इसी मंच से पंचायत समिति सदस्य अजाबराव रिनायत ने खुलकर यह मुद्दा उठाया और उपस्थित जनता व अधिकारियों का ध्यान इस गंभीर अनियमितता की ओर खींचा।
अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि जिला परिषद और शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। स्कूल कमेटी और ग्रामवासी भी इंतजार कर रहे हैं कि आखिर पीएम श्री योजना की राशि गई तो कहाँ? और इसका हिसाब कब और कौन देगा?
(विशेष संवाददाता- किरणकुमार मेश्राम)

88
8124 views