logo

"पौड़ी गढ़वाल में फिर गुलदार का आतंक: घास काटने गई बुजुर्ग महिला को दिनदहाड़े बनाया निवाला, गांव में दहशत"

गढ़वाल संबाददाता जयमल चंद्रा

कोटी (खिर्सू ब्लॉक), पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल जनपद के खिर्सू ब्लॉक के कोटी गांव से सामने आया है, जहाँ कल शाम घास काटने गई एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटी गांव निवासी 64 वर्षीय गिन्नी देवी अपनी बहू दुर्गी देवी के साथ घर से थोड़ी दूरी पर घास काटने गई थीं। लगभग शाम 4 बजे दोनों घास काट रही थीं कि अचानक झाड़ियों में छुपे एक गुलदार ने गिन्नी देवी पर जोरदार हमला कर दिया। हमले के दौरान गुलदार ने उनकी गर्दन पर पंजे और दांतों से वार किया, जिससे वे संभल भी नहीं पाईं।

बहू दुर्गी देवी के अनुसार, जैसे ही गुलदार ने हमला किया, वह घबराकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी और मदद के लिए आवाज देने लगी। लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते, गुलदार गिन्नी देवी को झाड़ियों की ओर घसीटकर ले गया था। कुछ ही देर बाद ग्रामीणों ने देखा कि गुलदार महिला को मार चुका था। यह दृश्य देखकर लोग सहम उठे।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, वन विभाग की टीम, और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही बढ़ गई थी, लेकिन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर तत्काल मारने की मांग की है, ताकि आगे और किसी बड़ी घटना को रोका जा सके।

ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कई बार इलाके में गुलदार दिखने की शिकायत की गई, परंतु समय रहते कार्रवाई नहीं होने से यह दर्दनाक घटना घटित हो गई।

वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच कर आसपास ट्रैप कैमरे लगाने, पेट्रोलिंग बढ़ाने और गुलदार की मूवमेंट पर निगरानी रखने की बात कही है। विभाग ने लोगों से जंगल के किनारे कार्य करते समय सावधानी बरतने और समूह में ही बाहर जाने की अपील की है।

कोटी गांव में इस दुखद घटना के बाद मातम पसरा हुआ है और ग्रामीण भयभीत हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करते हुए गुलदार को पकड़ने या मारने की अनुमति देकर क्षेत्र में सुरक्षा बहाल करेगा।

172
11024 views