
जिला कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक 23 नवंबर 2025 को बेमेतरा में
बेमेतरा/छत्तीसगढ़ 21/11/2025
23 नवंबर, 2025 को रविवार को दोपहर 3 बजे राजीव भवन, बेमेतरा में जिला स्तरीय कांग्रेस बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक का प्रमुख विषय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन - SIR) है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के सह प्रभारी माननीय श्री विजय जांगिड जी इस बैठक के मुख्य अतिथि होंगे। इसके साथ ही पूर्व कृषि मंत्री माननीय श्री रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री माननीय श्री जगत गुरुरुदकुमार, पूर्व विधायक श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे, दुर्ग लोकसभा प्रभारी श्री राजेन्द्र साहू, और जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के पूर्व विधायक व अध्यक्ष श्री आशीष छाबड़ा भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में बेमेतरा, साजा एवं नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारीगण, बूथ लेवल एजेंट्स (BLA), पूर्व पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, ब्लॉक व शहर अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, सेवा दल, किसान कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग, जनजाति, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, जिला जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यगण, सरपंच, नगर पंचायत एवं नगर पालिका के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी, कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ सदस्यगण शामिल होंगे।
सभी कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि सुनिश्चित समय पर राजीव भवन (बेरला रोड) में पहुंचकर इस महत्वपूर्ण सभा में भागीदारी करें। यह बैठक आगामी चुनावी तैयारी और मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु रणनीति निर्धारण के लिए अत्यंत आवश्यक है।
दिनांक: 23 नवंबर 2025 (रविवार)
समय:3 बजे शाम
स्थान: राजीव भवन, बेमेतरा
आपकी उपस्थिति हमारी जीत को और मजबूत करेगी।
सादर धन्यवाद,
ललित विश्वकर्मा प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, बेमेतरा