
अल्पसंख्यक अधिकारों को लेकर बड़ा आंदोलन 15-16 दिसंबर को नागपुर में
नासिक : संवादाता
महा माइनॉरिटी NGO फोरम ने राज्यस्तरीय अल्पसंख्यक विकास जनजागृति अभियान 2025 के तहत नागपुर में दो दिवसीय आंदोलन की घोषणा की है। संगठन का कहना है कि अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकार, विकास और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अभी भी कई स्तरों पर काम बाकी है।
फोरम ने "चलो नागपुर" का नारा देते हुए नागरिकों से विधानसभा अधिवेशन के दौरान प्रस्तावित धरना आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। कार्यक्रम 15 और 16 दिसंबर 2025 को आयोजित होगा।
फोरम के पदाधिकारियों ने बताया कि आंदोलन शांती पूर्वक तरीके से आयोजित किया जाएगा और इसका उद्देश्य सरकार का
ध्यान अल्पसंख्यकों की वास्तविक समस्याओं और विकास संबंधी मांगों की ओर आकर्षित करना है।
नासिक मे जनजागृती करते हुए फोरम ने जिल्हा अधिकारी को निवेदन दिया
महा माइनॉरिटी NGO फोरम के राज्य अध्यक्ष झाकीर शिकलगर साहब, डॉ अस्लम साहब एम्स ट्रस्ट के अजमल खान, मिन्हाज मिर्झा, सलीम भाई, आरिफ भाई, परवेज भाई, आडवोकेट नाझिम सर, आडवोकेट अन्सार सर,सलीम मिर्झा साहब, और भी मान्यवर उपस्थित थे
राईट हेडलाईन्स ब्युरो