logo

प्रशासन का अब तक का सबसे सराहनीय कदम

प्रशासन ने लिया है कड़ा कदम इसकी चारों तरफ हो रही है सराहना।

प्रशासन के द्वारा लिया गया यह निर्णय जो की सराहना का विषय है अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जरूरी नहीं के स्कूल के द्वारा निर्धारित कपड़ों में ही स्कूल आना होगा यह कदम शीतलहर को देखते हुए उठाया गया है।

विषयः - प्रदेश के शासकीय / अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के गणवेश प्रोटोकॉल को सर्दी के मौसम में प्रतिबंधित न करने के संबंध में ।
कतिपय प्रकरणों में यह देखने में आया है कि विद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित यूनीफार्म अथवा सर्दी के मौसम अलग-अलग रंग अथवा डिजाईन के स्वेटर / गरम कपड़े पहनने के कारण विद्यार्थियों को कक्षा में आने से वंचित कर दिया जाता है।
यदि विद्यार्थी सर्दी के मौसम में किसी दिन गणवेश से अलग रंग / डिजाईन के कपड़े / स्वेटर पहनकर विद्यालय में आते हैं तो उन्हें कक्षा में उपस्थित होने से न रोका जाए। यह भी देखने में आया है कि सर्दी के मौसम में विद्यार्थियों को उनके जूते चप्पल कक्षा के बाहर उतारने हेतु बाध्य किया जाता है, जिससे विद्यार्थी का स्वास्थ खराब होने की संभावना होती है। अतः विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर जूते चप्पल उतारने हेतु बाध्य न किया जाए।
उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
क्रमांक / अकादमिक / गणवेश / 2025 / 2267
प्रतिलिपि:-
मली ( डी एस कुशवाह ) संचालक
4 लोक शिक्षण म.प्र.
भोपाल, दिनांक- 18.11.2025
1. विशेष सहायक, माननीय मंत्री जी, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश
शासन, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल |
2. प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल 3. सचिव, मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल ।
4. संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल म.प्र. ।
5. समस्त संभागीय आयुक्त (राजस्व) ग.प्र. । 6. समस्त जिला कलेक्टर म.प्र ।
7. समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी म.प्र. ।
8. समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग म.प्र. । 9. समस्त जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र म.प्र. ।
संचालक ★ लोक शिक्षण म.प्र.

0
35 views