दिल्ली सरकार के ‘इनोवेशन चैलेंज’ को मिले 265 से अधिक नवाचार सुझाव
नयी दिल्ली: 21 नवंबर (भाषा) प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार की पहल ‘इनोवेशन चैलेंज’ को बेहद दिलचस्प सुझाव मिले हैं जिनमें सूरज की रोशनी से हवा में घुले प्रदूषक कणों का विघटन करने वाली ‘फोटोकैटलिटिक कोटिंग्स’, बिना बिजली संचालित पर्यावरण-अनुकूल पैनल, प्रदूषण के पूर्वानुमान के लिए कृत्रिम मेधा आधारित मॉडल और इमारतों पर हरित आवरण जैसी तकनीकें शामिल हैं।