
पश्चिम बंगाल के कोलकाता सहित झारखंड के धनबाद में कोयला कारोबारीयों के करीब 40 ठिकानों पर ED का छापा, कैश और जवेलरी भी हुए बरामद
कोलकाता, कोयला तस्करी और आर्थिक अनियमितता से जुड़े मामले में एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह कोलकाता और धनबाद में प्रमुख कोयला कारोबारी नारायण खडका, लालबाबू सिंह उर्फ एल.बी. सिंह और उनके भाई कुम्भनाथ सिंह, अनिल गोयल, श्याम सुंदर भलोटिया, सुशांत गोस्वामी सहित युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मोहन क्याल, नारायण नन्दा और लोकेश सिंह के एकाधिक ठिकानों पर ईडी की विशेष टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू की। सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित कुल 40 स्थानों पर यह तलाशी अभियान एक साथ चल रहा है। कोलकाता के साल्ट लेक में नारायण खड़का और धनबाद में ईडी की छापेमारीएल.बी. सिंह और कुम्भनाथ सिंह दोनों सगे भाई हैं और एक नामी कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक हैं। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की कोयला खदानों में कोयला निकासी का ठेका इन्हीं कारोबारियों के पास है। कोयला घोटाला और आर्थिक लेन-देन में कई तरह की अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में ही यह छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है की इस छापेमारी मे कैश और जवेलरी भी बरामद हुए हैं, गौरतलब है कि करीब दस साल पहले भी बीसीसीएल में टेंडर अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई और ईडी ने एल.बी. सिंह के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया था। उस समय केंद्रीय जांच दल पर गोली और बम चलाने का भी आरोप एल.बी. सिंह पर लगा था।ईडी की नई छापेमारी से पूरे धनबाद में हड़कंप मच गया है और क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। नारायण खड़का के ठिकानों पर 2023 में भी ईडी ने जांच अभियान चलाया था।