logo

मोहम्मद अजीज की पुण्यतिथि 26 नवम्बर को मनाई जाएगी।

मोहम्मद अजीज की पुण्यतिथि 26 नवंबर बुधवार को पूर्व संस्था पर शाम 6 बजे से संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी में श्रद्धांजलि देकर मनाई जाएगी।

रिपोर्टर - भगवानदास शाह ✍️
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश


बुरहानपुर मे इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्य अतिथि अशोक सिंघानिया जी, डॉक्टर मनोज माने,जिला अध्यक्ष भाजपा, ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया पूर्व विधायक,सतीश अग्रवाल समाजसेवी,के के कैथवास संगीत शिक्षक,नामदेव भूयटेजी संगीत शिक्षक , एवं अनेक जनप्रतिनिधि समाजसेवी साहित्यकार पत्रकार डॉक्टर एवं सभी संगीत साधना के गायक सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।संस्था अध्यक्ष विलास गोसावी एवं प्रदीप तिवारी सैयद शकील मुन्ना ने कहा कि कार्यक्रम की समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।कार्यक्रम संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी कार्यालय शिकारपुरा बुरहानपुर पुराना आयुर्वेदिक कॉलेज शिकारपुरा में आयोजित की गई है।

15
861 views