आनंद विहार बस और रेलवे टर्मिनल पर बाजार माफिया काबिज
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा दक्षिण क्षेत्र नगर निगम जिले के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग की दिलशाद गार्डन गाजीपुर रोड पर आनन्द विहार बस और रेलवे टर्मिनल के बाहर बने फुट ओवर ब्रिज और सड़क पर बाजार माफिया का कई सालों से कब्जा है।हरेक विभाग की मिलीभगत की वजह से यहाँ सड़क पार करके टर्मिनल पर आने जाने वाले लोगों की जान हर वक्त मुश्किल में रहती हैं। लोगो की शिकायतें मिलने पर निगम पुलिस और पीडब्ल्यूडी नाममात्र कार्यवाही करके अपनी अपनी जिम्मेदारी पूरी करते है लेकिन न तो नेतागण और ना ही इन विभागों के अधिकारियों की नींद खुलती हैं और सब किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में रहते है। ये बाजार यहाँ से स्थाई रूप से क्यों नहीं हट रहा है इसका कोई जवाब किसी के पास नहीं है ।