logo

आनंद विहार बस और रेलवे टर्मिनल पर बाजार माफिया काबिज

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा दक्षिण क्षेत्र नगर निगम जिले के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग की दिलशाद गार्डन गाजीपुर रोड पर आनन्द विहार बस और रेलवे टर्मिनल के बाहर बने फुट ओवर ब्रिज और सड़क पर बाजार माफिया का कई सालों से कब्जा है।हरेक विभाग की मिलीभगत की वजह से यहाँ सड़क पार करके टर्मिनल पर आने जाने वाले लोगों की जान हर वक्त मुश्किल में रहती हैं। लोगो की शिकायतें मिलने पर निगम पुलिस और पीडब्ल्यूडी नाममात्र कार्यवाही करके अपनी अपनी जिम्मेदारी पूरी करते है लेकिन न तो नेतागण और ना ही इन विभागों के अधिकारियों की नींद खुलती हैं और सब किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में रहते है। ये बाजार यहाँ से स्थाई रूप से क्यों नहीं हट रहा है इसका कोई जवाब किसी के पास नहीं है ।

53
1240 views