logo

सारंगढ़ में मंडी दल की दबीस, 174.80 क्विंटल अवैध धान बरामद

सारंगढ़ तहसील के ग्राम बटाउपाली ब और बंजारी में मंडी विभाग ने अवैध धान भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से कुल 439 बोरी (174.80 क्विंटल) धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पहली कार्रवाई ग्राम बटाउपाली ब में मंडी के पंजीकृत फर्म दिलीप अग्रवाल के दुकान परिसर में की गई, जहां 127 बोरी (50.80 क्विंटल) धान अवैध रूप से पाया गया।
वहीं, दूसरी कार्रवाई ग्राम बंजारी में अनुपम खूंटे के दुकान परिसर में की गई, जहां से 312 बोरी (124 क्विंटल) धान जप्त किया गया।

मंडी सचिव राजेन्द्र कुमार ध्रुव के नेतृत्व में गठित जांच दल में उपनिरीक्षक अंजू दिनकर, प्रीति तिर्की, डी.के. साहू, अर्जुन ठाकुर और जगदीश बरेठ शामिल थे।
दल ने मौके पर पंचनामा तैयार कर जप्ती की कार्रवाई पूर्ण की और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

38
1117 views