logo

भारत और अफ्रीका क्रिकेट मैच का टिकट आज से होगा ऑनलाइन, 25 से मिलेगा ऑफलाइन टिकट

रांची : जेएससीए स्टेडियम में लंबे अंतराल के बाद भारत और अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच खेला जायेगा। खेल प्रेमियों के लिए अब इंतजार खत्म होने जा रहा है । 30 नवंबर को रांची के ऐतिहासिक जेएससीए स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला जाएगा। जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि भारत और अफ्रीका का एक दिवसीय क्रिकेट मैच जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा, इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है । खेल प्रेमियों को देखते हुए 21 नवंबर से ऑनलाइन टिकट बिक्री 11 बजे से की जाएगी इसके लिए टिकट जेएनी एप्प पर जाना होगा। 25 नवंबर से ऑफलाइन टिकट की बिक्री सुबह नौ बजे से तीन बजे दोपहर तक होगी। कुल छह काउंटर होगा जिसमें दो आनलाईन खरीदारी किये हैं उसके लिए, एक महिलाओं के लिए अलग से काउंटर खोला जाएगा और तीन पुरुर्षो के लिए खोला जायेगा। इस पूरे मैच में बच्चों का प्रवेश भी टिकट रहने पर ही किया जाएगा। वहीं सचिव सौरभ तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से टिकट वितरण किए जाएंगे और टिकट में जो एंट्री गेट दिया जाएगा उसी एंट्री गेट नॉर्थ ,वेस्ट, ईस्ट, साउथ जिसमें लिखा होगा इसी गेट से एंट्री करना होगा , पानी का बोतल एवं खाने का किसी भी चीज का पैकेट सहित अन्या कोई भी समान स्टेडियम में ले जाना वर्जित है। वहीं उपाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि खेल को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है और खेल की तैयारी पूरी कर ली गई है । भारतीय टीम और अफ्रीका के टीम 27 नवंबर को गुवाहाटी से रांची आ जाएंगे । 28 और 29 नवंबर को दोनों अलग-अलग दिन प्रैक्टिस करेंगे। मीडिया कवरेज कर सकती है । वहीं 30 को मैच खेला जाएगा। एंट्री के लिए गेट सुबह 10:30 बजे खोला जाएगा और 3:30 बजे बंद कर दिया जाएगा । इसी समय में एंट्री कर लेना है, कुछ लोग सोचते हैं कि दूसरे इनिंग में भारत का मैच है तब एंट्री करेंगे तो ऐसे में एंट्री नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही जो एंट्री कर चुके हैं, वह बाहर नहीं जाएंगे , अगर वह बाहर जाएंगे तो फिर उसे दोबारा एंट्री इसी टिकट पर नहीं करने दिया जाएगा , एक टिकट पर एक ही बार एंट्री मान्य होगा।
मैच की टिकट दर,विंग-ए लोअर टियर 1600,अपर टियर 1300,विंग-बी
लोअर टियर 2200, अपर टियर 1700,विंग-सी लोअर टियर 1600,अपर टियर 1300,विंग-डी
लोअर टियर 2200,स्पाइस बॉक्स 1900,ईस्ट, वेस्ट हिल 1200
अमिताभ चौधरी पवेलियन
प्रीमियम टेरेस,2400,प्रेसीडेंट इनक्लॉजर (विद हॉस्पिटैलिटी)
12000, कॉरपोरेट लाउंज (विद हॉस्पिटैलिटी) 10000,हॉस्पिटैलिटी बॉक्स 7000,कॉरपोरेट बॉक्स (विद हॉस्पिटैलिटी) 6000,एमएस धौनी पवेलियन लक्जरी पार्लर (विद हॉस्पिटैलिटी) 7500, डोनर्स इनक्लॉजर 1600
इन निर्देशों के पालन की अपील
टिकटों को मोडकर न रखें, बार कोड खराब हो सकता है, बार कोड खराब हुआ तो स्टेडियम में प्रवेश का जिम्मा प्रबंधन का नहीं

1
66 views