logo

भामाशाह ने मालों का फला में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए


राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालों का फला(खेड़ा) में भामाशाह प्रवासी भारतीय प्रकाश लबाना की धर्मपत्नी रीना लबाना ने विद्यालय में अध्ययनरत 28विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए।प्रधानाध्यापक भरत कुमार खांट,अध्यापिका नयना मगरदा ने रीना लबाना का विद्यालय की तरफ से सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खातरी मॉल उपस्थित थी।

2
694 views