logo

महराजगंज : अवैध संबंध के कारण किशोरी ने जिला अस्पताल के बाथरूम मे नवजात बच्चे को दिया जन्म



जगदंबा जायसवाल महाराजगंज ब्यूरो

महराजगंज: जिला अस्पताल में एक अविवाहित किशोरी ने बाथरूम में एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद किशोरी की मां ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में नवजात बच्ची को इमरजेंसी वार्ड के सामने नाली में फेंक दिया...वहीं आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना को देखकर तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चे को बचा लिया। बच्ची की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के नवजात शिशु देखभाल इकाई में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही है... उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। इस पूरी घटना से जिला अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई और घटना को लेकर लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है..
जानकारी के मुताबिक सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के पड़ोसी से संबंध था। किशोरी के मुताबिक दोनों आपस में मिलते-जुलते थे इसके बाद वह गर्भवती हो गई...गुरुवार को किशोरी की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए। पेट में दर्द की शिकायत के बाद किशोरी को दर्द निवारक इंजेक्शन दिया गया इसके थोड़ी देर बाद जब वह बाथरूम में पहुंची तो वही उसने नवजात बच्चे को जन्म दे दिया...घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि महिला को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही नाजुक हालत में बच्चे का इलाज किया जा रहा है।

60
1661 views