logo

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स द्वारा थाना- महिला थाना का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।

मुरादाबाद न्यूज
दिनांक 20-11-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स द्वारा थाना- महिला थाना का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महिला थाना पर प्रचलित अभिलेखों,महिला हेल्प डेस्क, सम्पत्ति गृह, थाना कार्यालय एवं सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा अभिलेखों के उचित रख-रखाव,अद्यावधिक किये जाने व थाना परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
आइमा मीडिया संवाददाता

0
66 views