
वेटरनरी महाविद्यालय नवानिया में एनसीसी सप्ताह पर लगा रक्तदान शिविर, विद्यार्थियों ने दिखाया सेवा का उत्साह
वल्लभनगर। वेटरनरी महाविद्यालय नवानिया में बुधवार को मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए एनसीसी सप्ताह के अवसर पर महाविद्यालय एवं 2 राज आर एंड वी रेजिमेंट एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से ही महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था, जब वे सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए स्वेच्छा से रक्तदान हेतु पहुंचे। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शिव शर्मा ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का सबसे सरल माध्यम है, बल्कि यह युवाओं में सामाजिक संवेदनशीलता का भी निर्माण करता है। एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल प्रकाश ने रक्त संग्रह टीम का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया और इस पहल को समाजहित के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
रक्तदान शिविर के समन्वयक डॉ. मितेश गौड़ ने बताया कि शिविर में कुल 32 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो आपात स्थितियों में कई मरीजों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगा। मेडिकल टीम में डॉ. शील प्रभा, डॉ. कैलाश (उपनिदेशक), डॉ. देवगया (सीनियर रेसिडेंट) और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ज्योति आमेटा सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे संयम और विशेषज्ञता के साथ रक्तदान प्रक्रिया को संपन्न कराया। इस अवसर पर सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. हेमन्त जोशी, लेफ्टिनेंट डॉ. सुनील अरोड़ा, लेफ्टिनेंट डॉ. गोवर्धन सिंह, एनसीसी स्टाफ, संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। आयोजन ने न केवल संस्थान में सेवा भावना को मजबूत किया, बल्कि युवाओं में जीवन रक्षा के महत्त्व को भी रेखांकित किया। रक्तदान शिविर ने यह संदेश दिया कि मानवता की रक्षा में विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेटों की भूमिका हमेशा सराहनीय रही है।