logo

इंस्टाग्राम दोस्ती के बाद होटल में रुके युवक की संदिग्ध मौत

जांजगीर | 21 नवंबर 2025

जांजगीर के एक होटल में ठहरे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कृशचंद देवांगन, निवासी जावलपुर के रूप में हुई है। वह अपनी परिचित युवती (निवासी बिर्रा) के साथ होटल में रुका था। पुलिस के मुताबिक दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी।
रात में युवक की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के पेट से कुछ टैबलेट मिलने की जानकारी मिली है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा प्रिजर्व कर रायपुर लैब भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
मृतक युवक की पहचान कृशचंद देवांगन, निवासी जावलपुर, के रूप में हुई है। युवती बिर्रा गांव की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी और इससे पहले भी उनकी 2–3 मुलाकातें हो चुकी थीं। 15 नवंबर को दोनों जांजगीर के एक होटल में ठहरे थे।


5
860 views