logo

सिविल डिफेंस के वार्डन निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण (एस आइ आर) फॉर्म भरने में बी एल ओ का करेंगे सहयोग

गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक नीरज चक, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, सहायक उप नियंत्रक गुलाम नबी के नेतृत्व में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण (एस आइ आर) फार्म भरवाने में बी एल ओ के सहयोग के लिए सिविल डिफेंस के वार्डनों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस कार्यक्रम में सिविल डिफेंस के पांचो प्रखंड के डिवीजनल वार्डन, डिप्टी डिवीजनल वार्डन के दिशा निर्देशन में अलग-अलग विधानसभा मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, में लगभग 100 -100 वार्डन एस आई आर फार्म भरवाने में बी एल ओ का सहयोग करेंगे।
उक्त कार्य में टाउन हॉल डिविजन के डिवीजनल वार्डन दीपक अग्रवाल द्वारा अपने प्रखंड की कई पोस्टों में कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है। घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा एवं पोस्ट वार्डन रिजर्वअरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पोस्ट 6 कविनगर के पोस्ट वार्डन अरुण कुमार एवं पोस्ट 7 शास्त्री नगर के पोस्ट वार्डन अरविंद दीक्षित के अतिरिक्त वार्डन और स्वयंसेवक इस राष्ट्रहित कार्य में सराहनीय योगदान कार्य कर रहे हैं। घटना नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर मृगांक के नेतृत्व में रईसपुर की पोस्ट 9 के पोस्ट वार्डन रिशांक द्वारा भी उक्त कार्य शुरू कर दिया गया है।

53
2600 views