logo

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें 21- नवम्बर - शुक्रवार


*1* पीएम आज से तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर, G-20 सम्मेलन में भारत उठाएगा ग्लोबल साउथ के मुद्दे

*2* प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के सचिव सुधाकर दलेला ने कहा कि सम्मेलन में सतत विकास, जलवायु संकट, डिजिटल खाई, ऊर्जा परिवर्तन और वैश्विक संस्थाओं में सुधार जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

*3* भागवत बोले- मुस्लिम-ईसाई भारतीय संस्कृति अपनाएं तो वे भी हिंदू, हिंदुत्व सीमाओं में नहीं बंधा; मणिपुर में कहा- यहां सरकार होनी चाहिए, कोशिशें जारी

*4* नई दिल्ली में हुई कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव की सातवीं एनएसए बैठक में अजीत डोभाल ने कहा कि हिंद महासागर की सुरक्षा सभी देशों की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने सीएससी की बढ़ती भूमिका, सहयोग और पांच स्तंभों के तहत क्षमता निर्माण को महत्वपूर्ण बताया

*5* दिल्ली दंगा, पुलिस बोली- पढ़े लिखे आतंकी ज्यादा खतरनाक, सुप्रीम कोर्ट में कहा-ये सरकारी पैसों से डॉक्टर और इंजीनियर बनते, फिर दंगे करते हैं

*6* दिल्ली ब्लास्ट, डॉ.मुजम्मिल आटा चक्की से यूरिया पीसता था, उससे विस्फोटक बनाता; टैक्सी ड्राइवर का खुलासा- आतंकी ने मशीन को बहन का दहेज बताया था

*7* CJI गवई का आज अंतिम कार्य दिवस, 23 नवंबर को रिटायर होंगे; जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे

*8* सीजेआई बीआर गवई ने गुरुवार को कहा कि वह बौद्ध धर्म का पालन करते हैं, लेकिन वह वास्तव में एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं जो सभी धर्मों में विश्वास रखते हैं। बता दें कि गवई 23 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं, और शुक्रवार सुप्रीम कोर्ट में उनका आखिरी कार्य दिवस होगा

*9* डीजीसीए अगले हफ्ते करेगा ऑपरेटरों-पायलटों के संगठनों संग बैठक, क्रू ड्यूटी और अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

*10* रॉबर्ट वाड्रा पर ED ने कसा शिकंजा, संजय भंडारी केस में बनाया आरोपी; चार्जशीट फाइल

*11* कर्नाटक कांग्रेस में फिर घमासान? दिल्ली पहुंचे शिवकुमार समर्थक विधायक, CM बदलने की मांग

*12* बिहार: कोई बिना चुनाव लड़े बना मंत्री...किसी को विरासत का फायदा; नीतीश की नई कैबिनेट में परिवारवाद का बोलबाला

*13* ममता बोलीं- SIR खतरनाक, इसे रोकें, EC को लेटर लिखा- ये बिना प्लानिंग के हो रही; BSF का दावा- रोज 150 अवैध बांग्लादेशी लौट रहे

*14* मानसिक स्वास्थ्य पर खतरा: मोबाइल की 'डिजिटल गिरफ्त' में 73% लोग, प्रतिदिन सात घंटे तक बिताते हैं स्क्रीन पर

1
35 views