logo

ग्लोबल कहार समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न


📍 वाराणसी उत्तर प्रदेश

ग्लोबल कहार समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित अखिल कहार महासभा का अधिवेशन 15 नवम्बर 2025 दिन शनिवार, जौनपुर जिले के मछली शहर विधान सभा अंतर्गत बारिगांव के हनुमान नगर में कहार सभा का आयोजन किया गया। हमारे उभरते हुए युवा सभी कहार बंधुओं के वास्तविक हीरो राजेश खन्ना जी जिन्होंने अपना जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिए हैं। समय समय पर कार्यक्रमों का ऑर्गनाइज करते रहते हैं। अभी हाल ही में 15 नवम्बर के कार्यक्रम में जिसमें मुंबई से माननीय शेष नारायण गौड़ जी, श्री नंदलाल धीवर जी, दिल्ली से इंजी, आर के राम सर जी, आजमगढ़ से एडवोकेट अनिल वर्मा कहार जी, शंकर योगाचार्य जी, प्रयाग राज से डा. दिलीप गौड़ जी, गिरीश वर्मा कहार जी, जौनपुर से मास्टर सुभाष चंद्र वर्मा जी, पुर्व एस.डी .एम. रमेश वर्मा जी, सुरेश गौड़ जी,वाराणसी से पी.एन.वर्मा जी, प्रिंसिपल संतोष वर्मा जी, कन्हैया लाल धीवर जी, दिवान सिंह धीवर जी, अन्य स्थानिक लोग शामिल होते हुए लोगों ने अपनी बातों को रखते हुए वन नेशन वन रिजर्वेशन कहार समुदाय के होने की बात एक स्वर में रखें। संपूर्ण भारत में 100 से ज्यादा उपजातियों का समावेश है। आने वाले जातिगत जनगणना में एक होकर जनसंख्या बढ़ाएं। जिसकी जितनी संख्या भारी, उनकी उतनी हिस्सेदारी। इस कार्यक्रम के आयोजक आनंद श्री नाथ गौड़ जी, राजेश ऐश नारायण गौड़ (खन्ना जी) और रवि कश्यप जी द्वारा संपन्न हुआ।

संवाददाता - विवेक सिनहा
जिला - वाराणसी
राज्य - उत्तर प्रदेश

7
488 views