logo

रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण कर बीएलओ डिजिटाइजेशन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए


📍 निवाड़ी मध्य प्रदेश

निर्वाचन आयोग, भारत द्वारा मध्य प्रदेश में मतदाता सूची के शुद्धिकरण, पारदर्शिता और समावेशिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) की प्रक्रिया में शुरू की गई है। इस अभियान के अंतर्गत, दिनांक 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे के निर्देशानुसार रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुश्री मनीषा जैन द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) सर्वे का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। एसडीएम द्वारा महिला मतदाताओ को SIR के बारे में आवश्यक जानकारी देकर गणना पत्रक भरवाकर बीएलओ के द्वारा पावती प्रदाय कराई गई। उन्होंने मतदाता गणना पत्रों की डोर-टू-डोर मैपिंग, फॉर्म्स का डिजिटाइजेशन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट - पंकज गुप्ता
जिला - जालौन, उरई
राज्य - उत्तर प्रदेश

6
543 views