logo

विकास के वादे खोखले अब विकास कार्य इंटरलॉकिंग खड़ंजा में पुरानी ईंटें लगाई गई ग्राम पंचायत टिकरी कलसान गांव कुडरी का दुर्भाग्य*

*विकास के वादे खोखले अब विकास कार्य इंटरलॉकिंग खड़ंजा में पुरानी ईंटें लगाई गई ग्राम पंचायत टिकरी कलसान गांव कुडरी का दुर्भाग्य*

तालग्राम कन्नौज से जिला संवादाता अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट

तालग्राम कन्नौज/बताते चलें कि जनपद कन्नौज के तहसील छिबरामऊ में ब्लॉक तालग्राम के ग्राम पंचायत टिकरी कलसान में विकास कार्य के नाम पर पंच वर्षीय कार्यकाल में कुछ महीने बचे हुए हैं तो ग्राम प्रधान व सचिव दोनों मिलकर धन निकाशी का बड़ा खेल खेल रहे हैं। विकास कार्य के नाम पर दो साल पूर्व का निर्माण कार्य शुरू किया था जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। जो अब धन निकाशी की वजह व वोट बैंक को विकास कार्य का नाम देते हुए और कहेंगे कि समय नहीं बचा है नहीं विकास कार्य बहुत करते। कुछ ग्रामीणों की सूचना से पता चलता है कि ग्राम प्रधान जूनियर स्कूल की नीलामी की हुई ईट का प्रयोग किया है और नई ईट का पैसा निकाला जाएगा क्या यही विकास है और जनता को मूर्ख कब तक बनाया जाएगा इस मामले पर कोई अधिकारी कार्यवाही क्यों नहीं करता है। अब देखते है कि कार्यवाही होगी या असफलता हाथ लगेगी सरकार को ये आवाज पहुंचे ताकि उनको पता चले ग्राम पंचायतों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार फैला हुआ है जिसे रोक जा सके ग्राम प्रधान ने अपना विकास करना उचित समझा है। और अपना विकास किया पांच वर्ष में कई नए कार्य किए उनकी सम्पूर्ण संपत्ति की जांच कराई जाए। यही उच्चाधिकारी से उम्मीद जताई जा रही है। सम्पूर्ण ग्राम पंचायत टिकरी कलसान में विकास कार्य की जानकारी की जांच कराई जाए। अब प्रशासन क्या करता है देखते हैं आगे की रिपोर्ट आगे मिलेगी

9
712 views