logo

22 नवंबर को दिल्ली में होगा कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए यूपी (कोरवा) का राष्ट्रीय सम्मेलन

गाजियाबाद। कोरवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल (सेवानिवृत्त) टीपी त्यागी ने प्रेसवार्ता में बताया कि कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए यूपी (कोरवा) का राष्ट्रीय सम्मेलन 22 नवंबर को दिल्ली के सत्याग्रह मंडप में होने जा रहा। इसमें देशभर के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में बुनियादी सुविधाओं से विकसित भारत बनाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

यह संगठन की 12वीं राष्ट्रीय कांफ्रेस होगी। कांफ्रेस में बिना अच्छी म्युनिसिपल सर्विसेज के भारत की विकसित बनाया जा सकता है, इसको लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा लाइट, सीवर, नाली समेत तमाम सुविधाओं का ठेका क्विक रिस्पॉन्स टीम को देने का भी मुद्दा उठाया जाएगा, ताकि तुरंत समस्या का समाधान हो और लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।

कोरवा यूपी महासचिव जय दीक्षित ने बताया कि कांफ्रेस का उद्घाटन राज्यमंत्री श्रीपद नायक करेंगे। मुख्य सलाहकार डॉ. आरके आर्य ने बताया कि प्रदूषण को लेकर भी विशेष

तौर पर विचार विमर्श किया जाएगा। कोरवा यूपी के अध्यक्ष डॉ. पवन कौशिक ने बताया कि कांफ्रेंस में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, विधायक अशोक गोयल, विधायक बलवंत मांगोटिया, पूर्व मंत्री विजय गोयल, दिल्ली नगर निगम की पर्यावरण समिति के चेयरमैन संदीप कपूर आदि शामिल होंगे। इस दौरान एक स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में डॉ. आरपी शर्मा, नेम पाल चौधरी, संध्या त्यागी, एमएल वर्मा, मधु सिंह, मोनिका गोयल, अंजू शर्मा, स्वाति बंसल, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

24
1453 views