logo

बाराबंकी कवि सम्मेलन में प्रियांशु गजेंद्र के हाथों सम्मानित हुई कवियत्री अर्चना सिंह

बाराबंकी कवि सम्मेलन में प्रियांशु गजेंद्र के हाथों सम्मानित हुई कवियत्री अर्चना सिंह
मुंशी रघुनंदन पटेल महाविद्यालय प्रांगण में दिव्योत्सव अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कवि एवं गीतकार प्रियांशु गजेंद्र एवं विशिष्ट अतिथि कवि अमरीश अंबर ,वेद प्रकाश ,जगन्नाथ निर्दोष , कवियत्री सुधा सिंह , स्वाती गोयल, कवि विजय तन्हा और संजय शर्मा ने किया lसंचालन ओज कवि संजय शर्मा ने तथा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संयोजिका कवियत्री सुधा सिंह ने तिलक लगाकर व बुके देकर किया l कवि सम्मेलन में कवियों ने हास्य , व्यंग्य वीर ,श्रृंगार रस से ओत प्रोत रचनाओं के माध्यम से अपने विचार रखें l इस भव्य कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि प्रियांशु गजेंद्र के द्वारा उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद की शिक्षिका व कवियत्री अर्चना सिंह सम्मानित हुई l अर्चना सिंह जी की रचना " शायराना सी है जिंदगी का सफर" को सभी लोगों ने सराहा और भूरी भूरी प्रशंसा की यहां तक की गजेंद्र जी ने भी उनकी रचना को सराहा और उनके काव्य पाठ को बहुआयामी बताया lकवियत्री अर्चना सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के क्रम में बताया कि अलग-अलग प्रदेशों से लगभग 70 कवियों ने काव्य पाठ किया और विदेशों में भी अपनी काव्य प्रतिभा का लोहा मनमान मनवाने वाले हृदय प्रिय प्रियांशु गजेंद्र के कार्यक्रम में उपस्थिति से साहित्यकारों का उत्साह बना रहा एवं प्रियांशु जी ने कार्यक्रम में अंत तक उपस्थित रहकर कविधर्म का सम्मान किया और नवोदित साहित्यकारों को अपने उद्बोधन में मंच की मर्यादा भी सिखा गए l अर्चना जी ने बताया कि गजेन्द्र जी द्वारा सम्मानित होना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है l

18
43 views