शाम की बड़ी खबरें...................
➡लखनऊ- डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी ,, भारत स्काउट्स और गाइड्स का कार्यक्रम, CM योगी ने आज किया कार्यक्रम का निरीक्षण ,, 23-29 नवंबर तक डिफेंस एक्सपो में आयोजन , देशभर के बच्चे एक साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे, 30000 से ज़्यादा बच्चे यहां पर मौजूद रहेंगे
➡लखनऊ- बिल्डर दुर्गेश साहू पर घरेलू हिंसा की FIR , NBW वारंट के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस, गोमती नगर विस्तार पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी, पत्नी सुरभि ने दुर्गेश साहू पर कराई थी FIR, दुर्गेश शराब पीकर पत्नी सुरभि को पीटता था, गला दबाकर पत्नी की हत्या की कोशिश की थी, NBW वारंट के बाद भी विस्तार पुलिस बेफिक्र, महिला संबंधित गंभीर मामलों में बड़ी लापरवाही, गोमती नगर विस्तार थाने में दर्ज हुआ था केस, गोमती नगर के सरयू अपार्टमेंट में रहता है दुर्गेश
➡वाराणसी- कफ सिरप तस्करी मामले में पुलिस का एक्शन,पुलिस ने दर्ज की दूसरी एफआईआर, एफआईआर में तीन लोगों के नाम शामिल,सरगना शुभम जायसवाल के खिलाफ दूसरी FIR,शुभम जायसवाल की गिरफ्तारी की कोशिश तेज,गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाई विशेष टीम,शुभम जायसवाल के आर्थिक तंत्र पर पुलिस की नजर,सपा ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की.
➡बागपत- BJP नेता ने कलेक्ट्रेट में खुद पर डाला पेट्रोल,आग लगाने से पहले होमगार्ड ने बोतल छीनी,BJP विकलांग कल्याण समिति का प्रदेश उपाध्यक्ष,भाई से जमीन विवाद, बोला-मेरा भाई मेरा नहीं रहा,प्रशासन गुनाह बताकर जेल भेजे- अमित चौधरी,बच गया तो बच्चों के लिए उठाऊंगा हथियार- अमित,बागपत के बंदपुर गांव का रहने वाला है बीजेपी नेता.
➡बांदा-विरोध का अनोखा तरीका आया सामने, खराब सड़क पर लोगों ने किया वृक्षारोपण,बांदा-बबेरू मार्ग पर वृक्षारोपण किया गया,गड्ढों की वजह से पैदल चलना हुआ मुश्किल, स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी दिक्कत,बांदा-बबेरू मार्ग पर मुरवल गांव की सड़क खराब.
➡मुरादाबाद- पीतल कारोबारी के घर लूट का मामला,पड़ोस में रहने वाली सपा विधायक का बयान,पाश इलाके में लूट होना हैरानी भरा-पिंकी यादव,‘मानसरोवर में लूट से कॉलोनी में भय का माहौल’,घर में मौजूद गार्ड को बंधक बना घायल कर लूट,मझोला थाने के मानसरोवर में हुई लूट.
➡हरदोई-दबंग आबादी की भूमि पर कर रहा कब्जे का प्रयास,महिला द्वारा की गई शिकायत पर DM ने दिया आश्वासन,महिला की शिकायत पर DM ने दिया कार्रवाई का आश्वासन,सेवक राम का नाम का दबंग कब्जे की कोशिश कर रहा है,पूर्व में SDM के आदेश पर भूमि को कराया गया था कब्जामुक्त,अब फिर दबंग भूमि जोतकर कर रहा कब्जे का प्रयास.
➡फतेहपुर- टास्कफोर्स ने ओवरलोडिंग के खिलाफ की कार्रवाई,70 भारी वाहनों का चालान,2 ट्रक सीज,4 लाख 10 हजार का किया जुर्माना,गिट्टी लदी गाड़ियों पर हुई कार्रवाई,डीएम और एसपी के निर्देश पर कार्रवाई.
➡सन्तकबीरनगर- बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर,, बाइक सवार 2 सगे भाइयों की मौत, गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के थे, धनघटा थाना क्षेत्र के बंतवार में बारात में आए थे
➡रायबरेली- महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी पहुंची रायबरेली, महिला आयोग की सदस्य ने फरियादियों की सुनी फरियाद, 3 शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण, शहर स्थित बचत भवन में सुनी गई फरियाद
➡मैनपुरी - मैनपुरी पुलिस ने झुग्गी झोपड़ी को किया चेक , झोपड़ी में रहने वालों के पहचान पत्र किए चेक , घुमंतू परिवार के लोगों के घरों को किया चेक , दर्जनों झोपड़ी में रहने वालों के दस्तावेज किए चेक , शहर कोतवाली क्षेत्र के ईशन नदी के पास का मामला
➡दिल्ल- वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को 3 गोल्ड, 48 किलोग्राम में मीनाक्षी हुड्डा को गोल्ड मेडल, 70 किलो में अरुंधती चौधरी को गोल्ड मेडल, 54 किलोग्राम में प्रीति ने गोल्ड मेडल जीता
➡बदायूं - जर्जर मकान अचानक से गिरा, एक महिला गंभीर रूप से घायल , बिल्सी थाना क्षेत्र का मामला
➡रायबरेली - फर्जी आईडी से आधार कार्ड बनाने के गैंग का खुलास, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्ता, डीह थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡पटना- मोकामा का दुलारचंद यादव हत्याकां, अनंत सिंह की जमानत याचिका खारि, दुलारचंद यादव हत्याकांड में जमानत खारिज
➡बरेली- हिन्दू फार्मेसिस्ट का ब्रेनवॉश, ब्रेनवॉश कर कराया धर्म परिवर्तन, पीड़ित अम्बरीष गोस्वामी ने लगाया आरोप, जबरन मीट खिलाने का भी लगाया आरोप, पीड़ित ने मामले की एसएसपी से की शिकायत, बिशारतगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 का मामला
➡चित्रकूट - अमावस्या मेला को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता- एसपी
➡बिजनौर- भूसे से भरे ट्रक में लगी आग, पेपर मिल पर खड़े ट्रक में लगी आग, आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी, सूचना देने पर भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ियां, बिजनौर से नगीना मार्ग का मामला
➡आगरा - ताजमहल पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ,, पत्नी के साथ पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर , जूनियर ट्रंप के दोस्त भी साथ में मौजूद, अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां भी मौजूद,, डायना बेंच पर कराया फोटोशूट
➡नोएडा - नोएडा में जमीन के विवाद में चली गोली, गोली चलने से गांव में मचा हड़कंप, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुटी, सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव की घटना