logo

राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर टप्पा मलसई में विद्यार्थियों ने सीखे मधुमक्खी पालन के गुर सहसवान

राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर टप्पा मलसई में विद्यार्थियों ने सीखे मधुमक्खी पालन के गुर सहसवान

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान (समग्र शिक्षा) के अंतर्गत संचालित केन्द्र पुरोनिधानित रिवाइज्ड व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर टप्पा मलसई में कृषि ट्रेड (जॉब रोल – सोलेनेशियस क्रॉप कल्टीवेटर) के विद्यार्थियों को प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण कृषि विषय के वोकेशनल ट्रेनर धनंजय कुमार द्वारा संपन्न कराया गया।

प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थियों को मधुमक्खी पालन को एक व्यवहार्य व लाभकारी कृषि व्यवसाय के रूप में समझाया गया। मधुमक्खी पालक गंगा प्रसाद ने विद्यार्थियों को बताया कि मधुमक्खी पालन कम लागत में शुरू किया जा सकता है और ब्लॉक स्तर पर एक माह का प्रशिक्षण लेकर कोई भी युवा इस व्यवसाय से अच्छी आमदनी कर सकता है।

वोकेशनल ट्रेनर धनंजय कुमार ने बताया कि वह वर्ष 2024 से AISECT कंपनी के माध्यम से आउटसोर्सिंग पर विद्यालय में प्रशिक्षण सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगारपरक कौशल से निपुण बनाना है ताकि वे भविष्य में स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकें।

विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरपाल यादव ने ट्रेनर धनंजय कुमार की सराहना करते हुए उन्हें मेहनती व सक्रिय व्यक्तित्व वाला बताते हुए कहा कि उनकी मेहनत से विद्यार्थी प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव साबित होगा।

45
4783 views
  
1 shares