logo

हिसार में गैंगस्टर को बेड़ियां पहनाकर करवाई परेड, दलजीत 61 मुकदमों में है नामजद,

हरियाणा के हिसार में पुलिस ने कुख्यात आदतन अपराधी दलजीत सिहाग के हाथों में बेड़ियां डालकर बाजारों में घुमाया। 6मामलों के इस अपराधी की जिले की हांसी पुलिस द्वारा पैदल परेड करवाई गई है।

पुलिस ने गांव सिसाय निवासी गैंगस्टर दलजीत को झज्जर से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इसके बाद उसके दोनों हाथों को बेड़ियों से बांधा और पैदल परेड करवाई गई।

• DGP के आदेशों पर कार्रवाई:
दरअसल, DGP ओपी सिंह के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत हांसी पुलिस ने कुख्यात अपराधी सिसाय निवासी दलजीत सिहाग को झज्जर से एक दिन का प्रोडक्शन वारंट लेकर रिमांड पर लिया है। पुलिस ने रिमांड पर लेने के बाद गैंगस्टर दलजीत को हांसी के बाजारों में बेड़ियां डालकर कई किलोमीटर तक घुमाया।

• SP बोले - समाज में मैसेज देने का प्रयास:
इस दौरान गैंगस्टर के आसपास पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। पूरे शहर में हथियारबंद पुलिस जवानों के साथ पैदल मार्च करवाया गया। हांसी एसपी अमित यशवर्द्धन का कहना है कि पुलिस का उद्देश्य है कि लोग ऐसे अपराधियों की हकीकत को समझें और समाज में अपराध के प्रति भयमुक्त वातावरण बने।

• दलजीत सिहाग पर कई संगीन मामले:
दलजीत सिहाग फिरौती, लूटपाट, जानलेवा हमला और हत्या प्रयास सहित करीब 61 मुकदमों में वांछित रहा है। पुलिस का कहना है कि ऐसे कठोर कदम न केवल बदमाशों को संदेश देते हैं, बल्कि यह समाज को जागरूक करने की एक महत्वपूर्ण पहल भी है।

1
58 views