
*राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सात दिवसीय शिविर लगाकर कर रहे श्रमदान*
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय त
*राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सात दिवसीय शिविर लगाकर कर रहे श्रमदान*
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय तितिरगांव कि इकाई के स्वयं सेवक सात दिवसीय शिविर लगाकर पूरे ग्राम में दे रहे हैं श्रमदान लगातार प्रदेश में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग इकाई गांव-गांव में कैंप लगाकर श्रमदान कर रहे हैं । इसके साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक लाने की कोशिश कर रहे हैं । कुछ स्वयं सेवक प्राथमिक शाला में जाकर बच्चों को कुछ सीखा रहे हैं । महादलनायक तोमेश मौर्य ने बताया कि यह कैंप 15 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक लगेगा जहां हम अलग-अलग गतिविधियां कराते आ रहे हैं । महादलनायिका परमेश्वरी कश्यप ने कहा कि हम जागरूक नारा गली गली में लिख रहे हैं जिससे ग्रामीण जागरूक बन सके ।
*राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप पर पहुंचे - उपाध्यक्ष भुवनेश्वर कश्यप*
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितिरगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय कैंप लगाया गया है जहां आज छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन महासंघ बस्तर जिला के उपाध्यक्ष भुवनेश्वर कश्यप द्वारा दौरा किया गया। भुवनेश्वर कश्यप ने कहा कि लगातार पुरे प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक अपने अपने क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं जैसे स्वच्छता के प्रति हो या जागरूकता रैली के माध्यम से । कश्यप ने कहा कि यह भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा संचालित है जो विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एक खुला मंच प्रदान करता है जहां छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं एवं आगे बढ़ सकते हैं । इस सात दिवसीय शिविर में प्रत्येक दिन सुबह 5:00 बजे उठकर प्रभात फेरी किया जाता है जिसमें लोगों को संदेश दिया जाता है कि देश के प्रति हमें अपना कर्तव्य निभाना चाहिए । प्रभात फेरी के पश्चात अपने कैंप में आकर व्यायाम करते हैं उसके पश्चात नाश्ता करते हैं नाश्ता करने के तुरंत बाद वे अपने क्षेत्र की साफ सफाई जनहित में जारी नारा लेखन जैसे अनेक काम करते हैं करीबन दोपहर के 12:00 बजे वापस कैंप में आकर वे सब भोजन करते हैं । भोजन करने के बाद बौद्धिक परिचर्चा होती है जिसमें किसी भी एक विभाग के लोग आते हैं और वह अपने विभाग के बारे में जानकारी देते हैं जिससे छात्र-छात्राओं को अलग-अलग विभाग की जानकारी प्राप्त होती है । जैसे ही संध्या होती है संध्या की इस पावन बेला पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होता है जो स्वयं सेवकों के साथ ग्रामीण जन भी भाग लेते हैं । इस प्रकार से उनका दिन निकलता है ।
*वर्तमान में मैं भी राष्ट्रीय सेवा योजना का छात्र हूं - उपाध्यक्ष*
वर्तमान में शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का स्वयं सेवक हूं। कश्यप ने कहा कि मुझे खुशी होती है जब मैं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को देखता हूं क्योंकि यह स्वयं सेवक निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं । मुझे आज इस कैंप में कुछ सीखने तथा कुछ सीखने को मिला मैं इस विद्यालय के स्वयं सेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके कारण से मैं आज यहां उपस्थित हूं । इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी कुमारी रूपा यादव, छत्तीसगढ मिडिया एसोसिएशन महासंघ के बस्तर जिला उपाध्यक्ष भुवनेश्वर कश्यप, वरिष्ठ स्वयं सेवक पुर्वेश कुमार सोनवानी, राधा बघेल, राकेश बघेल,महादलनायक तोमेश मौर्य, महादलनायिका परमेश्वरी कश्यप, टिनुश्वर यादव, नरेंद्र ध्रुव , जिज्ञासा ठाकुर , बिंदेश्वरी कश्यप , सोनिया यादव , छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।