जवाब देही यात्रा ब्यावर से गांवों गांवों से निकलती हुई जयपुर पहुंचेगी 26 NOV. को
जवाब दही कानून पास करो। कल नहीं, आज करो। सरकार में जितने भी कर्मचारी हैं उनके काम की जवाब देही के लिए कानून की मांग को पर जोर तरीके से उठा रहे हैं सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान के बैनर तले उठाया हैं।हर जगह से एक ही आवाज था हमारे गांव में पीने का पानी व्यवस्था नहीं हैं सभी सरकार आती जाती हैं mla mp एक बार आते हैं। उसके बाद वापिस चुनाव के समय आते हैं। बिना पैसे लिए सरकारी कर्म चारी हमारा कम नहीं करते हैं।आज भी हमने ऐसे गांव में ढाणिया देखी जिसमें बिजली नहीं हैं ज्यादातर गांव में एक शिकायत जरूर थी वो स्कूल में अध्यापक पढ़ाते नहीं सैलेरी बड़ी बड़ी लेते हैं ये सवाल कॉमन था अभी तक mla 5 साल में उनको बड़ी बड़ी तनख्वाह लेते हैं हम लोग पूरी जिंदगी खेती करके लोगों खाना देते लेकिन हमें कुछ नहीं ऐसा क्यों ?