logo

फरेंदा सीओ अनिरुद्ध कुमार ने बृजमनगंज थाने का किया निरीक्षण

फरेंदा सीओ अनिरुद्ध कुमार ने बृजमनगंज थाने का किया निरीक्षण
AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज महराजगंज।

बृजमनगंज, महाराजगंज l

फरेंदा क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने हाल ही में बृजमनगंज थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई, शस्त्रागार और अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों की जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आपराधिक रजिस्टर, मालखाना और कम्प्यूटर कक्ष का भी जायजा लिया।
सीओ ने थाने की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
शस्त्रागार का निरीक्षण कर उन्होंने शस्त्रों की सुरक्षा और रख-रखाव को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आपराधिक रजिस्टर की जांच कर उन्होंने अपराधों की रोकथाम और जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए।
महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर उन्होंने महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए ¹।
निरीक्षण के दौरान सीओ अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि थाने को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाने की भूमिका अहम है। इस दौरान उन्होंने थाने के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह एस आई तारकेश्वर वर्मा, एस आई अर्चना यादव सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे l

45
1053 views